संदेश प्रधानाचार्य

आप सभी को तो पता ही होगा हमारे जीवन में शिक्षा का कितना महत्व है। शिक्षा के बिना हमारा जीवन पूरी तरह से अधूरा है। शिक्षा के बगैर हमारा जीवन पशु तुल्य दिखाई देता है। अतः कोई भी देश का प्राथमिक उद्देश्य यही होता है कि उसके देश के नागरिकों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो। ताकि उनका देश विकसित हो सके । इन्हीं उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए लगसमा क्षेत्र मे आदर्श लगसमा इंटर कॉलेज की स्थापना गांव कैमथल में हुई। जो अपने स्थापना के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देती आ रही है। वर्तमान सभी चुनौतियों का सामना करते हुए शिक्षा व ज्ञान के प्रसार में लगातार काम कर रही है जिसमें शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हम जानते हैं कि जब आपके पास एक उत्कृष्ट शिक्षक होता है तो सीखना आसान होता है। इसलिए हमारे अधिकांश शिक्षकों ने अपने क्षेत्र में उन्नत डिग्री हासिल की है। हमारे संकाय उनके द्वारा पढ़ाए जाने वाले विषयों के बारे में भावुक हैं और इस उत्साह को अपने पाठों में लाते हैं।